द फॉलोअप नेशनल डेस्क
जालंधर की एक आइस फैक्ट्री में आग लगने की खबर है। बताया है कि इस हादसे में एक आदमी की मौत हो गयी है और कई लोग बेहोश हैं। आग लगने का कारण गैस का रिसाव बताया गया है। इससे कुछ लोग बेहोश भी हो गये हैं और आसपास के इलाके में अफरा-तफरी का माहौल है। मिली खबर के मुताबिक आइस फैक्ट्री से अमोनिया (NH3) गैस लीक हुई है जिसने देखते-देखते आग का रूप धारण कर लिया।
पुलिस ने बताया है कि जालंधर में दोमोरिया पुल के पास बर्फ की फैक्ट्री में गैस लीक होने से आग लगी है। पुलिस ने पूरा इलाका सील कर दिया है। मौके पर पुलिस और फायर ब्रिगेड टीम ने रेस्क्यू कर 3 को सुरक्षित बाहर निकाल लिया है और एक की मौत हो गयी है। खबर लिखे जाने तक राहत कार्य जारी था।